जब पहली बोलती फिल्म प्रदर्शित हुई तो उसके पोस्टरों पर कौन-से वाक्य छापे गए? उस फिल्म में कितने चेहरे थे? स्पष्ट कीजिए।

भारत की पहली बोलती फिल्म थी आलम आरा। इस फिल्म को अर्देशिर एम ईरानी ने निर्देशित किया था। यह फिल्म 14 मार्च 1931 को रिलीज हुई थी। इसी दिन पहली बार सिनेमा ने बोलना सीखा था। इस फिल्म के पोस्टर पर छपा था- वे सभी सजीव हैं, सांस ले रहे हैं, शत-प्रतिशत बोल रहे हैं, अठहत्तर मुर्दा इंसान जिंदा हो गए, उनको बोलते, बातें करते देखो। उस फिल्म में अठहत्तर चेहरे थे। इसका मतलब यह है कि फिल्म आलम आरा में 78 कलाकार काम कर रहे थे।


1